श्री महादुर्गा त्रिलोक में पूजी जाने वाली सभी भक्तों की प्रिय माता हैं। वे शांति, शक्ति, दया, करुणा, बुध्दि, भक्ति, कान्ति और असंख्य रूप धारिणी हैं।
श्री दुर्गा सहस्रनाम दुर्गा माॅ के 1000 गुण हैं। उनका प्रत्येक नाम चेतना के एक-एक गुण को दर्शाता है और अत्यन्त महिमाकारी है। सहस्रनाम का पाठ करने वाले या श्रवण करने वाले की चेतना में तथा वातावरण में दुर्गा देवी के समस्त गुणों का जागरण होता है।
श्री दुर्गा अष्टोत्तर शतनामावली में दुर्गा जी के 108 नाम हैं। इन नामों के उच्चारण सहित दुर्गा माॅ की पुष्पार्चना की जाती है। दुर्गाष्टकम् एक सिध्दि स्तोत्र है, जो समस्त दुःखों और नकारात्मक प्रवृत्तियों का शमन् करने वाला है।
फलश्रुति के अनुसार श्री दुर्गा सहस्रनाम और स्तोत्रों के पाठ या श्रवण से दुर्गा जी के भक्तों को दीर्घकालिक शांति सकारात्मक ऊर्जा, अनन्त शक्ति, कीर्ति, अभय और देवी की दया, करुणा व वात्सल्यता का आशीष प्राप्त होता है। उन्हें चतुर्विध फल-धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। शुक्रवार दुर्गा देवी का दिन माना गया है। अतः शुक्रवार के दिन दुर्गा जी के स्तोत्र और सहस्रनाम सुनने की अनुशंसा की जाती है।
श्री दुर्गम्बा-शक्तिरूपा
श्री दुर्गा सहस्रनाम स्तोत्रम --४८:१६
श्री दुर्गा अष्टोत्तर शतनामावली ----- ०७ :२५
श्री दुर्गाष्टक स्तोत्रम -----०४ :०२
सस्वर पाठ : अर्थ वेद विद्वान पंडित रमेश वर्धन और पंडित रामकृष्ण भट्ट
Shri Maha-Durga is the beloved mother of her devotees and worshiped in all lokas. She personifies peace, power, kindness, compassion, intellect, devotion, beauty and innumerable qualities in her.
Shri Durga Sahasranam-1000 names describe 1000 qualities of Mata Durga. Each name of Durgamba refers to a quality of consciousness. Listening Sahasranam enlivens these qualities of Durga Ji in the consciousness of the listener and at the same time, these qualities are charged in the environment.
Shri Durga Ashtottar Shatnamavali has 108 names of Durga. These names are few of the most important qualities, which may be chanted while offering flowers to Shri Durga Mata. Shri Durgashtakam Stotra is a Siddha Stotra of Shri Durga, which brings all sorrow and evil tendencies to an end.
As described in phalshruti-benefits of chanting Shri Durga Sahasranam and stotras, Devotees enjoy lasting peace, positive energy, infinite power, fame, fearlessness, kind attention and love from Mother Durga. They achieve chaturvidh phal-dharma, arth, kam and moksha-all four goals of human life-righteousness, affluence in every area of life, fulfillment of all desires and finally the ultimate goal of life-the enlightenment.
Friday is the day of Shri Durga Devi. It is recommended to listen Sahasranam and other stotras of Shri Durga on Friday.