श्री गुरुदेव की कृपा का फल

श्री गुरुदेव की कृपा का फल
ब्रह्मलीन पूज्य महर्षि महेश योगी जी ने भारतीय शाश्वत् पारम्परिक वैदिक विज्ञान का अखण्ड दीप प्रज्जवलित कर इसकी प्रकाशमय ज्योति से सारे विश्व को पूर्ण ज्ञान का प्रसाद दिया ।
महर्षि जी शायद एक मात्र संत, वैज्ञानिक, महात्मा या जिस सम्मान से उन्हें सम्बोधित किया जाये - देव पुरुष या युग पुरुष हैं जिनके व्याख्यान या प्रवचन लगभग २५००० घंटों के वीडियो में रिकॉर्डेड हैं । मानव जीवन का कोई ऐसा विषय या प्रसंग नहीं है जिस पर महर्षि जी ने ज्ञान वर्षा न की हो । इन्हीं व्याख्यानों में से अनेक पुस्तकें लिखकर सम्पूर्ण विश्व में विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं ।
संयोगवश भारत वर्ष में हिन्दी भाषा में और अन्य भारतीय भाषाओं में बहुत कम पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं ।
महर्षि वेद विज्ञान प्रकाशन ने संकल्प लिया है कि महर्षि जी के विभिन्न विषयों पर उपलब्ध व्याख्यानों को पुस्तक रुप में हिन्दी तथा भारत वर्ष की अन्य भाषाओं में प्रकाशित करके भारत के कोने-कोने में बसे जिज्ञासु नागरिकों तक पहुंचायें ।
More you like to buy Items