महर्षि ज्ञानयुग दिवस महोत्सव 2015 अत्यन्त वृहद् रूप में सम्पूर्ण भारतवर्ष में महर्षि जी द्वारा स्थापित समस्त शैक्षणिक व सांस्कृतिक संस्थानों ने मिलकर महर्षि विश्व शाँति की वैश्विक राजधानी और महर्षि राम राज्य की वैश्विक राजधानी, भारत के भौगोलिक केन्द्र-भारत के ब्रह्मस्थान में मनाया।
इस अवसर पर सम्पूर्ण भारत और अन्र्तराष्ट्रीय जगत से उच्च कोटि के वैदिक विद्वान, आचार्य, वैज्ञानिक, शिक्षक, वैदिक पंडित, विद्यार्थी एवं संस्थानों के पदाधिकारी उपस्थित थे। दो द्विवसीय महोत्सव (11 एवं 12 जनवरी) में वैदिक विद्वानों तथा वैज्ञानिकों का वैदिक विधानपूर्वक सम्मान किया गया और उपस्थितजनों को उनके दर्शन, आशीर्वाद और ज्ञान का भरपूर आनन्द और सौभाग्य प्राप्त हुआ।
११ जनवरी २०१५ :
भाग-१ ---- ०१:०४:५६
भाग-२ ----०१:०४:३० १२ जनवरी २०१५ :
भाग-१ ---- P-1: ०१:०४:५६,P-1: ०१:०१:०४
भाग-२ ----०१:०५:०६