Ved Mata-Devi Gaytri (Shri Gayatri Sahasranam Stotram)
देवी गायत्री वेद माता हैं। वेद का अर्थ है ज्ञान। गायत्री देवी सम्पूर्ण ज्ञान का स्त्रोत हैं, वे ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी हैं। उनका दिव्य प्रकाश भक्तों पर पूर्ण ज्ञान और पूर्ण क्रिया शक्ति की वर्षा करता है।
गायत्री सहस्रनाम गायत्री देवी के १००० गुण हैं। उनका प्रत्येक नाम चेतना के एक-एक गुण को दर्शाता है और अत्यन्त महिमाकारी है। सहस्रनाम का पाठ करने वाले या श्रवण करने वाले की चेतना में तथा वातावरण में गायत्री जी के इन सभी गुणों का जागरण होता है।
श्री गायत्री अष्टोत्तरशतनामावली में गायत्री देवी के १०८ नाम हैं। इन नामों का उच्चारण करते हुए गायत्री देवी की पुष्पार्चना की जाती है। श्री गायत्री अष्टकम् एक सिध्द स्तोत्र है जो आनन्द और मनोवांछित फलदायक है।
फलश्रुति के अनुसार गायत्री सहस्रनाम तथा स्तोत्रों का पाठ या श्रवण करने से वेद माता के दिव्य प्रकाश से भक्तों को शुध्द ज्ञान की प्राप्ति होती है तथा उनमें ज्ञान पर आधारित अनन्त क्रिया शक्ति की जागृति होती है। शुक्रवार श्री गायत्री देवी का दिन माना गया है अतः शुक्रवार के दिन गायत्री देवी के स्तोत्र और सहस्रनाम सुनने की अनुशंसा की जाती है।
वेद माता -देवी गायत्री
श्री गायत्री सहस्रनाम स्तोत्रम ----- ४४ :५२
श्री गायत्री अष्टोत्तर शतनामावली --- ०८ :५९
श्री गायत्री अष्टक स्तोत्रम -----०५ :१९
सस्वर पाठ: अथर्व वेद विद्वान पंडित रमेश वर्धन और पंडित रामकृष्ण भट्ट
Devi Gayatri is Ved Mata. Ved means knowledge. Devi Gayatri is Mother of all knowledgeâ??source of all knowledge, embodiment of pure knowledge. Her divine light bestows upon the aspirants, complete knowledge and total organising power.
Gayatri Sahasranam-1000 names describe 1000 qualities of Gayatri. Each name of Ved Mata Gayatri refers to a quality of consciousness. Listening Sahasranam enlivens these qualities of Gayatri Devi in the consciousness of the listener and at the same time, these qualities are charged in the environment.
Shri Gayatri Ashtottarshatnamavali has 108 names of Gayatri. These names are few of the most important qualities, which may be chanted while offering pink lotus flowers to Gayatri Devi. Shri Gayatri Ashtak Stotram is a Siddha Stotra, which brings complete fulfillment and joy to the listener.
As described in phalshruti-benefits of chanting Sahasranam and stotras of Ved Mata Gayatri, Devotees receive divine light of pure knowledge and achieve infinite organizing power. Friday is known to be the day of Gayatri Devi. It is recommended to listen Sahasranam and other stotras of Gayatri Ji on Friday.