भारतीय शिक्षा विशेषज्ञों के लिए महर्षि महेश योगी जी का संदेश
परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी ने ७ आॅक्टूबर १९८२ में ''महर्षि केपिटल आॅफ द एज आॅफ एन्लाइटेन्मेंट'' सीलिसबर्ग, स्विट्जरलैंड में पधारे कुछ उच्च श्रेणी के शिक्षा विशेषज्ञों को दर्शन और आशीर्वाद दिया। इन शिक्षाविदों के माध्यम से महर्षि जी ने भारत के शिक्षा विशेषज्ञों के लिये संदेश भेजा। १९८२ अर्थात् ३४ वर्ष पूर्व भारत में शिक्षा के लिये उत्तरदायी विशेषज्ञों को दिया गया यह संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना तब था। यदि इस संदेश में प्रतिपादित वैदिक जीवनपरक् सिद्धाँत भारतीय शिक्षा में हर स्तर पर लागू कर दिये जायें तो शिक्षा पूर्ण होगी और भारत वास्तव में जगद्गुरू भारत होगा।