वेदभूमि, पूर्णभूमि, देवभूमि, पुण्यभूमि भारतवर्ष के भौगोलिक केन्द्र-भारत के ब्रह्मस्थान में २१०० वैदिक पंडितों, महर्षि विद्या मन्दिर विद्यालय समूह के ३००० सदस्यों ( राष्ट्रीय व क्षेत्रीय निदेशकों , प्राचार्यो, शिक्षकों , प्रशाशनिक कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों ) तथा देश भर के अनेकों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में महर्षि ज्ञानयुग दिवस महोत्सव २०१६ का दो दिवसीय आयोजन हुआ।
महर्षि विद्या मन्दिर विद्यालय समूह के रजत जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में शिक्षक-शिक्षिकाओं व कार्यकताओं को उत्कृष्ट सेवाओं हेतु महर्षि सम्मान प्रदान किया गया। उपवेद के सर्वश्रेष्ठ वैदिक विद्वानों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु महर्षि सम्मान प्रदान किया गया। इस शुभ अवसर पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द जी महाराज तथा परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी की दैवीय उपस्थिति, उनके दर्शन और आशीर्वाद का लाभ विशाल जनमानस को प्राप्त हुआ ।